LATEST NEWS

NIA Raid In Bihar: हथियारों का नेटवर्क खंगालने के लिए मुजफ्फरपुर में NIA का बड़ा ऑपरेशन , मुखिया के घर से 11 लाख रुपए के साथ संदिग्ध दस्तावेज बरामद

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर यादव, जिन्हें भोला राय के नाम से भी जाना जाता है, के आवास पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई लगभग 7 घंटे तक चली, जिसमें NIA की टीम ने लाखों रुपये की नकद राशि और महत्वपूर्ण दस्ताव

NIA

NIA Raid In Bihar: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की। लगभग 7 घंटे चली इस कार्रवाई में NIA की टीम ने लाखों रुपये की नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए।

सुबह 5 बजे शुरू हुई इस छापेमारी में NIA की टीम ने मुखिया के घर और परिसर की गहन तलाशी ली। AK-47 बरामदगी मामले के सिलसिले में चल रही जांच के तहत यह कार्रवाई की गई थी। हाल ही में मुजफ्फरपुर के मनकौली में एक श्मशान से AK-47 बरामद होने के बाद से ही इस मामले में NIA जांच कर रही है। मुखिया के बेटे को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

छापेमारी के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। मुखिया नंदकिशोर यादव ने बताया कि NIA की टीम ने उनसे AK-47 मामले में पूछताछ की है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर से बरामद की गई नकदी के बारे में उन्होंने NIA को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं।

यह छापेमारी स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है, इस पर सभी की नजरें लगी हुई हैं।

रिपोर्ट- ममिभूषण शर्मा

Editor's Picks