PATNA - कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी मूल के 80 कार्टन (9,82,450 स्टिक) सिगरेट को कच्ची दरगाह, पटना के नजदीक एक पिकअप पंजीयन संख्या BR01GF-7135 से जब्त किया है। जब्त किए गए सिगरेट का बाजार मूल्य 39.63 लाख रूपये बताया गया है।
कार्रवाई को लेकर बताया गया कि बुधवार को कस्टम विभाग मुख्यालय को यह सूचना मिली थी कि बिना वैध कागजात के विदेशी मूल के सिगरेट को तस्करी कर लाया जा रहा है। तत्काल अधिकारियों के तत्परता से जाँच अभियान चलाया। जिसमें पिकअप से 80 कार्टन विदेशी सिगरेट की खेप जब्त की गई। कस्टम विभाग ने बताया कि जब्त किए गए सिगरेट में मूलतः इंडोनेशिया ब्लैक प्रीमियम क्वालिटी एवं अन्य संदेहास्पद विदेशी मूल के सिगरेट शामिल हैं l
किसने मंगाया था सिगरेट, जांच में जुटा विभाग
फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि ये विदेशी मूल के सिगरेट कहाँ से लाया एवं कहाँ ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी करवाई की जा रही है। यह पूरी करवाई सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) मुख्यालय पटना के नेतृत्व में अन्य अधीक्षक एवं निरीक्षकों के द्वारा किया गयाl
ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के दिशा निर्देश में तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान छेड़ा गया है और इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं।
आयुक्त महोदय ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूचना देनेवाले को मिलेगा इनाम
इस सम्बन्ध में आयुक्त महोदय ने यह भी बताया की तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल,पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।