PATNA CRIME: पटना के दानापुर क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक विशाल कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.यह घटना लखनी बिगहा मठ के पास हुई, जहां विशाल को उसके पड़ोसियों द्वारा बंधक बनाकर मार डाला गया. घटना के बाद, मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की.
विशाल की हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने सड़क जाम कर दी और आरोपी के घर पर हमला किया. इस दौरान लोगों ने घंटों तक हंगामा किया. कई कारों के शीशे टूट गए. कई मोटरसाइकिलों में भी तोड़फोड़ की गयी. लोगों ने 112 पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया,जिसके बाद दानापुर एएसपी दीक्षा भावरे के नेतृत्व में दानापुर समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इनमें दानापुर, शाहपुर, हगौला फुलवारी और रूपसपुर के पुलिस अधिकारी शामिल थे. तीन कारें, पांच बाइक और एक ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लोग आरोपियों को पुलिस को सौंपने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात किया.
आरोपी अपने घर में छुपा रहा.किसी तरह से पुलिस ने रैफ के जवानों के साथ पुलिस ने आरोपी सुभाष कुमार यादव को घर से बाहर निकाला. तभी आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें खगौल थाना अध्यक्ष चोटिल भी हो गए और एक पत्रकार भी चोटिल हो गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दानापुर थाने की गाड़ी के शीशे भी चकनाचूर कर दिए. पुलिस आरोपी को ले जाने में कामयाब हुई, लेकिन कुछ देर के बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और लोगों को वहां से भगाया. उसके बाद परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
बता दें विशाल कुमार और आरोपी सुभाष राय और उनके परिवार के बीच पहले से विवाद चल रहा था. यह विवाद एक श्राद्धकर्म के भोज में शामिल होने के दौरान बढ़ा, जिसके बाद विशाल और उसके छोटे भाई को पीटा गया. अगले दिन सुबह जब विशाल मंदिर जा रहा था, तब सुभाष और उसके बेटे उसे पकड़कर अपने घर ले गए और वहां उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, कुछ अन्य आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.