बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वाह रे पटना पुलिस, किया हत्या का अधूरा खुलासा? स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का प्लानिंग करनेवाला हाउस अरेस्ट, सुपारी किलरों की हो रही तलाश

PATNA CRIME – चांदी कारोबारी की हत्या सुपारी किलरों ने की थी और उसके लिए वह खास तौर पर दो दिन तक पटना में रूके थे। इस बात का खुलासा आज पुलिस ने किया। इस दौरान पुलिस ने हत्या की प्लानिंग करनेवाले की पहचान को उजागर किया।

वाह रे पटना पुलिस, किया हत्या का अधूरा खुलासा? स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का प्लानिंग करनेवाला हाउस अरेस्ट, सुपारी किलरों की हो रही तलाश
चांदी कारोबारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।- फोटो : अनिल कुमार


पटना में बीते 27 अक्टूबर को चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने बताया कि हत्या को दो कांट्रेक्ट किलरों ने अंजाम दिया था। जिनका पहचान हो गई है। लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस ने हत्या की प्लानिंग करनेवाले को भी हाउस अरेस्ट कर उससे पूछताछ कर रही है। लेकिन पुलिस ने यह नहीं बताया कि हत्या के पीछे का असली मकसद क्या था। 

चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल के हत्या मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की रात पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल को अज्ञात अपराधियों द्वारा पीछा कर उनके घर के दरवाजे पर गोली मारकर फरार हुए थे। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचना संकलन के आधार पर जांच शुरू की गई ।जिस मामले में पुलिस ने एक कार का पीछा करते हुए यूपी के मथुरा जैतपुर थाना पहुंची जहां निखिल का नाम सामने आया। पुलिस ने पहले निखिल से मथुरा के जैतपुर थाना पुलिस के सहयोग से पूछताछ की जिसमें कार चालक जितेंद्र का नाम सामने आया।

दो सुपारी किलरों को दिया कांट्रेक्ट 

जिसके बाद कार चालक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसने दो लोगों नीरज गौतम और भूषण पंडित को दानापुर जंक्शन के पास घटना के दो दिन पहले छोड़ वापस मथुरा के लिए रवाना हो गया था। जिसके बाद स्टेशन के पास कार में ही रूककर सही मौके का इंतजार कर रहे थे और मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।

पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत का दावा है कि ये वही नीरज गौतम और भूषण पंडित हत्यारे है जिसने पीछा कर 27 अक्टूबर को चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल को गोली मारकर फरार हुए थे ।

इस दौरान स्वीटी सहरावत ने अवधेश अग्रवाल की आगरा में नौ साल पुरानी हत्या की कोशिश में आरोपी के तौर पर नाम होने को लेकर कहा सितंबर में उन्हें बरी कर दिया गया था। चूंकि अभी तक इस केस के सारे साक्ष्य यूपी से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस हर कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुटी है। 

किसने दी सुपारी हत्या का क्या है मूल कारण पर चुप्पी जारी

हालांकि पुलिस ने हत्या का कारण और सुपारी किसने दी इसका राज नहीं खोल पाई है।बड़ा सवाल है कि अपराधी को पटना में हथियार मुहैया कराया गया या वो सड़क मार्ग से कार में जितेंद्र के साथ हथियार के साथ पहुंचे थे । फिलहाल पुलिस ने निखिल को पटना में हाउस अरेस्ट किया है जिससे पूछताछ जारी है वहीं शूटरों भूषण पंडित और नीरज गौतम फरार है जिसपर यूपी में दर्जनों हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।पटना पुलिस का दावा है मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

पटना से अनिल की रिपोर्ट



Editor's Picks