PATNA CRIME NEWS : भाभी के साथ रात रंगीन कर दूसरी जगह शादी करने जा रहा था बिहार पुलिस का जवान, नालंदा से लेकर पटना तक हुआ जमकर बवाल
PATNA CRIME NEWS : पति की मौत के बाद भाभी अपने देवर से इश्क फरमाने लगी। इस बीच जब भाभी को देवर की शादी की बात पता चली तो वह आग बबूला हो गया। उसने पटना में जमकर बवाल काटा....पढ़िए आगे

PATNA : पटना में पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित पुलिसकर्मी के साथ बीच सड़क पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जमाल रोड में किराए के मकान में रहने वाले गौतम कुमार ने अपने ही भाभी और उनके परिजनों पर अगवा कर 20 लाख रुपए की डिमांड करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर दोनों ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है।
इधर मारपीट और अपहरण की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जहां से दोनों पक्ष को लेकर कोतवाली थाना पहुंची है। दरअसल, मुख्यालय में पदस्थापित पुलिसकर्मी गौतम कुमार शुक्रवार की सुबह अपने जमाल रोड स्थित रूम से ऑफिस के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान भाभी और उनके भाई कुछ लोगों के साथ एक बोलेरो कार से पहुंचे और आरोप है कि जबरन गौतम कुमार को कार में खींचकर बिठाने का प्रयास किया। इसके बाद सिपाही गौतम कुमार द्वारा इसका विरोध करने पर उसके साथ बीच सड़क मारपीट कर उसे जबरन ले जाने का प्रयास किया जा रहा था।
इधर दूसरी तरफ सिपाही गौतम कुमार की भाभी रागिनी कुमारी का कहना है कि बीते 2020 में कोरोना काल में तबीयत खराब होने के कारण उनके पति दिनेश कुमार की मौत हुई थी। जिसके बाद देवर सिपाही गौतम कुमार भाभी रागिनी कुमारी का अवैध संबंध बना।
इधर पुलिसकर्मी गौतम कुमार की शादी का पता चलते ही भाभी रागिनी कुमारी गुस्से में आई और नालंदा जिले की रहुई से अपने भाई व 4 साल की बेटी के साथ पटना पहुंची और पुलिसकर्मी गौतम कुमार से शादी का दबाव बनाने लगी। इसी मामले को लेकर मारपीट हुई है। वही पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी को जबरन अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया है। फिलहाल दोनो पक्षों से कोतवाली थाना पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
अनिल की रिपोर्ट