PATNA : दानापुर थाना क्षेत्र के नया टोला में बीते दिनों घर में घुस कर अज्ञात अपराधियों द्वारा पारस राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर 8 सदस्यीय टीम का गठन किया गया और मामले की अनुसंधान शुरू की गई । पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी है। जिसमें 2 शूटरों सहित घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हुई है।
एसडीपीओ दानापुर 1 ने बताया
इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ दानापुर 1 भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना और सीसीटीवी के अवलोकन में कुल 5 अपराधकर्मियों को देख गया, जिसमे 3 की गिरफ्तारी हुई है। मृतक पारस राय का जमीनी विवाद ललित राय से चल रहा था। जिसमे आशंका जताई जा रही है कि हत्या की सुपारी इन शूटरों को दी गई थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। शूटर राष्ट्र कुमार , कंडाप थाना गौरीचक और कुंदन कुमार विशनपुर पकड़ी थाना बेऊर का है। वही तीसरा ललित राय नया टोला,थाना दानापुर का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस ने 2 मोबाइल और घटना के समय पहने कपड़े बरामद किया है।फिलहाल घटना में शामिल कुल पांच शूटर में 2 की गिरफ्तारी हुई है। फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। सभी के गिरफ्तारी के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट