GAYA : जिले के इमामगंज पुलिस अनुमण्डल के लुटुआ थाना में नागोबर गांव निवासी विजय परहिया द्वारा दो दिन पहले कोठी थाना क्षेत्र के शिवा गांव निवासी दीपक कुमार के विरुद्ध शिकायत किया था कि एक ही गांव की चार युवतियों को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है।
इसी आलोक में लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया था। जिसके 36 घंटे के अंदर लुटुआ पुलिस ने चारों युवतियों को हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया। इसकी जानकारी सोमवार को इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने दिया।
उन्होंने बताया कि यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है कि अपहृत चार युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने लुटुआ थाना प्रभारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारी को इन्हें पुरस्कृत करने के लिए सिफारिश करूंगा।
उन्होंने कहा की पुलिस लड़कियों के साथ दीपक कुमार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे और कौन रैकेट काम कर रहा है। यह सभी पर गहनता से पुलिस जांच कर रही है। पुलिस आगे इसका खुलासा करेगी।
गया से मनोज की रिपोर्ट