GAYA CRIME NEWS : गया से अपहृत चार युवतियों को 36 घंटे में पुलिस ने हरियाणा से किया बरामद, आरोपी को किया गिरफ्तार

GAYA CRIME NEWS : गया से अपहृत चार युवतियों को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. वहीँ पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

GAYA CRIME NEWS : गया से अपहृत चार युवतियों को 36 घंटे में प
युवतियां सकुशल बरामद - फोटो : manoj kumar

GAYA : जिले के इमामगंज पुलिस अनुमण्डल के लुटुआ थाना में नागोबर गांव निवासी विजय परहिया द्वारा दो दिन पहले कोठी थाना क्षेत्र के शिवा गांव निवासी दीपक कुमार के विरुद्ध शिकायत किया था कि एक ही गांव की चार युवतियों को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है। 

इसी आलोक में लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया था। जिसके 36 घंटे के अंदर लुटुआ पुलिस ने चारों युवतियों को हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया। इसकी जानकारी सोमवार को इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने दिया। 

उन्होंने बताया कि यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है कि अपहृत चार युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने लुटुआ थाना प्रभारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारी को इन्हें पुरस्कृत करने के लिए सिफारिश करूंगा। 

Nsmch

उन्होंने कहा की पुलिस लड़कियों के साथ दीपक कुमार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे और कौन रैकेट काम कर रहा है। यह सभी पर गहनता से पुलिस जांच कर रही है। पुलिस आगे इसका खुलासा करेगी।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks