BIHAR CRIME - साल के अंतिम दिन मद्य निषेध ने पटना में चल रही नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, लाखों के नकली शराब किए जब्त

BIHAR CRIME - साल के अंतिम दिन पटना के मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान 15 लाख से ज्यादा के नकली शराब और रैपर जब्त किए गए हैं। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

BIHAR CRIME - साल के अंतिम दिन मद्य निषेध ने पटना में चल रही
पटना में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़- फोटो : रजनीश

PATNA - साल के अंतिम दिन पटना मद्य निषेध की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनानेवाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। पटना के नदी थाना क्षेत्र में चल रही फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब और निर्माण के सामान जब्त किए गए हैं। 

इस कार्रवाई को लेकर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि नदी थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। जिसके बाद हमारी टीम ने वहां छापेमारी की। जहां से शराब बनाने की मशीन, 260 लीटर स्प्रिट, 91 बॉटल बना शराब, खाली शराब की बॉटल, स्टीकर, होम्योपैथी दवा की खाली बॉटल, विभिन्न कंपनियों का रैपर जिससे लगभग दो से ढाई हजार बॉटल शराब बनायी जा सकती थी। जिसकी अनुमानित कीमत 10 से 15 लाख रुपए होगी, सभी को जब्त किया गया। हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

इस कार्रवाई के दौरान टीम में निरीक्षक अजीत कुमार, निशांत कुमार, मो सागीर, एसआई सोनम कुमारी, एएसआई भरत झा, शमशाद हुसैन, अजीत पटेल, सिपाही बलवीर, सुरेंद्र, अंकित शामिल थे।

Nsmch
NIHER

रिपोर्ट - रजनीश