बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Siwan Crime News : सिवान पुलिस ने गस्ती के दौरान कार से हथियार और शराब किया बरामद, मौके से 4 युवकों को किया गिरफ्तार

Siwan Crime News : सिवान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीँ कार से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है...पढ़िए आगे

Siwan Crime News : सिवान पुलिस ने गस्ती के दौरान कार से हथियार और शराब किया बरामद, मौके से 4 युवकों को किया गिरफ्तार
कार से हथियार बरामद - फोटो : PARWEJ MAHMUD

SIWAN : जिले के नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल बीते रात्रि गश्ति के दौरान नगर थाना की पुलिस को स्टेशन के सामने एक चाय दुकान के समीप एक झारखंड नम्बर की कार खडी मिली। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को शक होने पर कार की जांच की गई। जांच के क्रम में गाड़ी में सवार चार युवक पुलिस के साथ उलझ गए और आनाकानी करने लगे।

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली तो कार से एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, रॉयल स्टेज विस्की 375 ML का 4 पीस बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने चार युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवको में एक आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर निवासी राजा हुसैन के पुत्र साहेब हुसैन हैं। 

वहीं तीन अन्य की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के अली ईमाम का पुत्र,फैशल ईमाम, स्वर्गीय शेख शमशुद्दीन का पुत्र शेख मशरूफ,मोहम्मद नौशाद अली के पुत्र मोहम्मद नेहाल अली के रूप में की गई है। इन चारों युवकों के संबंध में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर निवासी साहेब हुसैन का पूर्व से आपराधिक इतिहास हुसैनगंज थाने में है जिस पर अन्य अपराधिक मामले लंबित है। पुलिस द्वारा उक्त सामानों के साथ गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ अग्रिम कारवाई की जा रही है।

सिवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट 

Editor's Picks