PATNA - पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ फोरलेन के समीप गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। जबकि स्कूटी चालक युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जाता है कि मसौढ़ी के सुपहुली निवासी स्व. अजय पंडित का पुत्र विवेक कुमार और नालंदा तेलमर के बढ़ौना निवासी बीपत दास की 45 वर्षीया पत्नी सर्वीला देवी पटनासिटी के एक निजी नर्सिंग होम में काम करते हैं। गुरुवार की सुबह विवेक अपनी स्कूटी पर सर्वीला देवी को बिठाकर कर निजी काम से इस्लामपुर जा रहे थे। जैसे ही वह फतुहा के भिखुआ फोरलेन के समीप पहुंचे तो पीछे से अज्ञात ट्रक ने स्कूटी में धक्का मार दिया। जिससे सर्वीला देवी सड़क पर जा गिरी और ट्रक उसे कुचलते हुए बख्तियारपुर की ओर फरार हो गया।
हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहा युवक विवेक सड़क पर दूसरी ओर गिरने के वजह से बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना की सूचना फतुहा थाने को दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंची फतुहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फतुहा थाने ले आई। कुछ देर बाद वहां परिजन भी पहुंच गए। जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।
वहीं इस मामले में फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्कूटी को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की करवाई की जा रही है।
REPORT - RAJNISH