SIWAN : सिवान शहर के नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार पोखरा के समीप 29 दिसम्बर के दिन में बच्चों के विवाद में हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए गए चार युवकों को सोमवार को जेल भेज दिया है। इस मामले में दोनों पक्षों के तरफ से पुलिस को आवेदन दिया गया है।
दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है जिसमें एक पक्ष के मो.शरिक द्वारा दिये गये आवेदन में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया हैं।वही दूसरे पक्ष के परवेज के द्वारा भी इस मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि इस मामले में चकिया निवासी अजीमुद्दीन के पुत्र शारिक के हाथ में गोली लगी थी जो पुलिस के हिरासत में है और उसका इलाज चल रहा हैं।
साथ ही उन्होंने बताया की इस मामले में कुल चार लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया था। जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। जिसमें नया बाजार पोखरा निवासी परवेज़, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद राजा और चकिया निवासी मोहम्मद शाहिद हैं।
सिवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट