PATNA - राजधानी में युवक के खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के एन आई टी चौक के पास का है जहां एक कमरे में युवक ने अपने सिर में गोली मार है । गोली की आवाज सुनने के बाद किसी ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक का पहले से क्राइम रिकॉर्ड बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक आदित्य रमन पश्चिमी चंपारण का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। लगभग डेढ़ साल पहले मृतक जेल से बाहर निकला था और वो पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र इलाके में किराए के मकान में कमरा लेकर रहता था।
घटना स्थल से पुलिस ने एक 7,65 बोर का देसी पिस्टल,5 जिंदा कारतूस,1 खोखा और एक मैगजीन बरामद किया है।घटना स्थल पर fsl टीम को बुलाया गया है। वही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट