Bihar School News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच मशाल 2024 योजना के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूल स्तर पर बैटरी टेस्ट का आयोजन 2 जनवरी से होगा। जिसमें छात्रों की खेल क्षमता का आकलन किया जाएगा। इस टेस्ट में 14 से 16 आयु वर्ग के सभी छात्र भाग ले सकते हैं।
बैटरी टेस्ट की विशेषताएं
बैटरी टेस्ट के तहत छात्रों की लंबाई (हाइट) और वजन (वेट) की जांच की जाएगी। इसके अलावा, खेल-specific ट्रायल भी आयोजित होंगे। रनिंग टेस्ट के लिए निम्नलिखित गतिविधियां शामिल हैं: 60 शटल रन, वर्टिकल जंप, स्टैंड ब्रॉड जंप, 30 मीटर स्प्रिंट
800 मीटर दौड़
बैटरी टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विभिन्न खेलों के लिए चुना जाएगा। चयनित खिलाड़ी संकुल और जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
खेल और चयन प्रक्रिया
चयनित खिलाड़ियों को क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल जैसे खेलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस प्रक्रिया में आवश्यक खेल सामग्री, मैदान की तैयारी, ट्रायल के आयोजन, टेंट व्यवस्था, शारीरिक शिक्षकों के मानदेय और अल्पाहार के लिए धनराशि आवंटित की गई है। विद्यालय स्तर: ₹6,000 प्रति स्कूल। संकुल स्तर: ₹5,500 और प्रखंड स्तर: ₹10,000।
उद्देश्य
मशाल 2024 योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहन देना है। ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखा सकें।