Patna Fire: पटना के बाकरगंज में कड़ाके की ठंड में अग्निकांड हुआ है। राजधानी पटना में आग लगने की घटना हुई है। यह आग एक चिप्स की दुकान में भड़की है। मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंचीीं और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता लगाने में अभी तक सफलता नहीं मिली है।
पटना के बाकरगंज क्षेत्र में एक चिप्स की दुकान में आग लग गई। उसी भवन में दुकानदार का परिवार भी रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य में जुट गया।
लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। दुकानदार ने बताया कि उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है और दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया है।