Bihar News: देव प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत-एरौरा के ग्राम कंचनपुर में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में "प्रशासन गाँव की ओर अभियान" कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया गया सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा "प्रशासन गाँव की ओर अभियान" कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए सरकार के महत्वपुर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी जनता के समक्ष रखा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कई महत्वपुर्ण बातों को जनता के साथ साझा किया गया। साथ ही आम जनता द्वारा सरकार द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से किस प्रकार उन्हें लाभ पहुँच रहा है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। सरकार इसके लिए ढृढ संकल्पित है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए सभी विभाग के योजनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए सभी विभागों के स्टॉल के लगाए गए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किये की स्टाल पर जाकर सारी योजनाओं का जानकारी एवं लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम में शिविर के माध्यम से सरकार विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा सामाजिक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन, पेंशन योजना, निःशक्ता पेंशन योजना आदि का पंजीकरण। बैंकिंग शिविर-खाता खोलने और वित्तीय पोषण से संबंधित सेवाओं की सुविधा। मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का पंजीकरण। राशन कार्ड से संबंधित शिविर। सात निश्चय 2 योजना नल जल योजना,, कौशल विकास योजना, स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता पंजीकरण इत्यादि। स्वास्थ्य शिविर दवा एवं अन्य चिकित्सीय सामाग्रियों का वितरण, नेत्र परीक्षण एवं चश्मा, खुन जाँच, आयुष्मान भारत कार्ड UDID कार्ड इत्यादि।
बाल संरक्षण इकाई के द्वारा संचालित पेंशन योजना एवं अन्य लाभार्थी योजना। आवास शिविर प्रधानमंत्री आवास योजना। आई०सी०डी०एस० से संबंधित लाभार्थी योजना। शिक्षा विभाग से संबंधित लाभार्थी योजना। जमीन संबंधित विवादों का निपटारा इसके अतिरिक्तअन्य विभागों के लाभकारी योजनाएँ को स्टॉल लगाकर आम जनों का समस्या समस्या / प्रतिक्रिया प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किया गया। इस कार्यक्रम में आम जनता के समक्ष सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड नाटक मंचन भी कराया गया। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सभी विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधिगण की भागीदारी रही।