Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने चेतावनी दी है कि विधानसभा चुनाव में उनका हिसाब हो जाएगा. सीएम नीतीश को लेकर नेहा राठौर का चेतावनी भरा यह संदेश देश में चल रहे बीआर अम्बेडकर विवाद के बाद आया है. गृह मंत्री अमित शाह पर अम्बेडकर का अपमान करने के विपक्ष के आरोपों के बीच नेहा राठौर ने इस मामले नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबु नायडू को घेरा है.
लोक गायिका ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में दोनों नेताओं को चेतावनी भरे अदाज में कहा है कि आपका समय आने पर हिसाब हो जाएगा. साथ ही दोनों को कुर्सी का लालची भी बताया है. उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट से सियासी बवाल मचा है.
दरअसल, अपने पोस्ट में नेहा सिंह राठौर ने लिखा है- 'कुर्सी के लालच में जो लोग बाबसाहेब का अपमान करने वालों का साथ दे रहे हैं, समय आने पर उनका भी हिसाब किया जाएगा.' अपने चेतावनी भरे अंदाज वाले पोस्ट में नेहा राठौर ने नीतीश कुमार को अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की ओर संकेत दिया है.
इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने बलबूते सत्तारूढ़ का बहुमत नहीं मिला. वहीं नीतीश की पार्टी जदयू और चंद्र बाबु नायडू की पार्टी टीडीपी ने चुनाव में शानदार सफलता पाई. अब इन दोनों दलों के समर्थन से केंद्र की मोदी सरकार चल आसानी से चल रही है. अब नेहा सिंह राठौर ने नीतीश और नायडू को अम्बेडकर का अपमान करने वालों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका समय आने पर हिसाब होगा. गौरतलब है कि अगले वर्ष ही बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है.