LATEST NEWS

BIG BREAKING: सासाराम में नहाने के दौरान सोन नदी में डूब कर 5 बच्चों की मौत

सोन नदी में डूब कर 5 बच्चों की मौत


accident in sasaram: सासाराम में  नहाने के दौरान सोन नदी में डूब कर 5 बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. 

रोहतास थाना क्षेत्र के तुंबा में  नहाने के दौरान सोन नदी में डूब कर 5 बच्चों की मौत हो गई है. 

तुंबा गांव के कृष्णा गोंड के चार बच्चे और उसकी बहन बताई जा रही है. 

रिपोर्ट- रंजन कुमार

Editor's Picks