Bihar News: गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, दवाखाना, मरीज वार्ड, ब्लड बैंक, प्रसूति वार्ड, एक्सरे, सीटी स्कैन और एसएनसीयू सहित अस्पताल के सभी महत्वपूर्ण विभागों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई और बुनियादी ढांचे की स्थिति दयनीय पाई गई। डीएम ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में बात की और उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
डीएम ने स्पष्ट किया कि मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पतालों में रेफर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस तरह की गतिविधियों की जांच के निर्देश दिए हैं।
डीएम के औचक निरीक्षण की खबर मिलने के कारण अधिकांश डॉक्टर अस्पताल में उपस्थित थे। हालांकि, डीएम ने डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में उपलब्ध सभी सामग्री को तुरंत ब्लॉक स्तर पर वितरित ककरने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में नियमित रूप से साफ-सफाई ,अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने का निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि वे अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि निरीक्षण के दौरान दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।