Bihar News: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आम लोगों की सुविधा के लिए एक विशेष स्टॉल लगाया है। इस स्टॉल का उद्घाटन मंगलवार को विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने किया। इस स्टॉल पर लोग मात्र 150 रुपये में अपने जिले के राजस्व मौजा का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं।
स्टॉल पर क्या मिल रहा है?
स्टॉल पर आने वाले लोग अपने जिले के राजस्व मौजा का नक्शा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। विभाग से जुड़ी सभी तरह की जानकारी जैसे कि योजनाएं, सेवाएं आदि भी यहां मिल रही हैं। विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए होम डिलीवरी की भी सुविधा शुरू की है। लोग विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे नक्शा मंगवा सकते हैं।
मामूली कीमत पर उपलब्ध होगा नक्शा
यह पहल लोगों को जमीन से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद करेगी। अब लोगों को जमीन के नक्शे के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जिनके पास जमीन से जुड़े विवाद हैं या जो जमीन खरीदना या बेचना चाहते हैं। राजस्व मौजा का नक्शा मामूली कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहे
उद्घाटन के समय अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, उप निदेशक साजदा खातून, सोनपुर एसडीएम आशीष कुमार, सोनपुर डीएसपी नवल किशोर, सोनपुर डीसीएलआर रशमी कुमारी, सीओ आदिति श्रुति, राजस्व अधिकारी राजकमल, प्रशाखा पदाधिकारी रतन दीप पांडे, स्टॉल में कार्यरत कर्मी प्रधान लिपिक संजय कुमार, नाजीर राकेश कुमार, कमल देव ठाकुर विनोद कुमार संजय पांडे पंकज कुमार, स्टॉल मैनेजमेंट मैनेजर टुनटुन सिंह, रामबालक सिंह, सहित अंचल के कर्मी मौजूद रहे।