LATEST NEWS

Bihar News: अंधविश्वास की इंतेहा, मृत बच्चे के लाश को तीन दिन घर में रख कर जिंदा होने का करते रहे इंतजार

Bihar News: मुजफ्फरपुर के एक गांव का है बीमारी से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई हद तो तब हो गई जब दम तोड़ चुके 3 साल के बेटे के फिर से जिंदा होने की आस में परिवार के लोगों के द्वारा उस बच्चे के शव का तीन दिन तक बिस्तर पर सुलाया रखा

मुजफ्फरपुर में अंधविश्वास की इंतेहा
मुजफ्फरपुर में अंधविश्वास की इंतेहा- फोटो : Reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अंधविश्वास के चंगुल में फंसे एक परिवार ने अपने तीन साल के मृत बच्चे को तीन दिन तक बिस्तर पर रखा रहा।

बताया जा रहा है कि बच्चे की बीमारी से मौत हो गई थी, लेकिन एक धर्मगुरु ने परिवार को आश्वासन दिया कि तेल और पानी देने से बच्चा फिर से जिंदा हो जाएगा। इस झूठे दावे पर विश्वास करते हुए परिवार ने बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बजाय, धर्मगुरु के बताए तरीके से बच्चे के शव की पूजा-अर्चना की।

यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों और प्रतिनिधियों ने परिवार को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे धर्मगुरु के झांसे में फंसे रहे। अंततः, स्थानीय लोगों के दबाव में परिवार ने बच्चे का अंतिम संस्कार करने पर सहमति दी।

रिपोर्ट- मणिभूषम शर्मा

Editor's Picks