LATEST NEWS

Bihar news: बिहार के इस जिले को नये साल से पहले बड़ा तोहफा देंगे नीतीश कुमार, जानें क्या है वो चीज?

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद, राज्य सरकार ने आश्रय स्थलों की सुरक्षा और बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए नई पहल शुरू की.

Bihar news: बिहार के इस जिले को नये साल से पहले बड़ा तोहफा देंगे नीतीश कुमार, जानें क्या है वो चीज?
नए साल के पहले नीतीश कुमार देंगे गिफ्ट- फोटो : social media

Bihar news: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के नरौली क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की लागत से वृहद आश्रय गृह का निर्माण पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 दिसंबर को अपनी प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान इस वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के जरूरतमंद बच्चों को लाभान्वित करेगी.

वृहद आश्रय गृह की विशेषताएं

वृहद आश्रय गृह में बालक गृह और बालिका गृह दोनों के लिए व्यवस्था की गई है.यह सुविधा न केवल मुजफ्फरपुर जिले के बच्चों के लिए, बल्कि तिरहुत प्रमंडल के अन्य जिलों के बच्चों के लिए भी उपलब्ध होगी.अधीक्षक और कर्मियों के रहने के लिए भी विशेष आवास की व्यवस्था की गई है.पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए परिसर में सोलर लाइट की व्यवस्था की गई है.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से सबक

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद, राज्य सरकार ने आश्रय स्थलों की सुरक्षा और बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए नई पहल शुरू की. तीन साल पहले समाज कल्याण विभाग ने वृहद आश्रय गृह बनाने का निर्णय लिया.समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी होम्स अब वृहद आश्रय गृह में समाहित होंगे. इससे निगरानी और संचालन अधिक प्रभावी होगा.

12 जिलों में वृहद आश्रय गृह परियोजना

सरकार ने बिहार के 12 जिलों में वृहद आश्रय गृह बनाने का निर्णय लिया है. इनमें शामिल हैं:

मुजफ्फरपुर

पूर्णिया

पटना

सीवान

वैशाली

गोपालगंज

बक्सर

गया

भागलपुर

भोजपुर

शिवहर

पश्चिम चंपारण

मुजफ्फरपुर का वृहद आश्रय गृह इस परियोजना का हिस्सा है और इसके निर्माण को पहले चरण में पूरा किया गया है.

 सीएम की अन्य योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस उद्घाटन के साथ अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. यह प्रगति यात्रा राज्य में विकास परियोजनाओं की समीक्षा और नए आयाम स्थापित करने का महत्वपूर्ण कदम है.

Editor's Picks