Bihar News:मुजफ्फरपुर का पुराना एसएसपी कार्यालय नीलाम हो गया। एसएसपी कार्यालय के नीलामी की न्यूनतम बोली पांच लाख 53 हजार 989 रुपये लगाई गई थी । बोली लगाने वाले को 55 हजार 398 रुपये जमानत राशि देनी थी। जिसके बाद जिले के कांटी थाना क्षेत्र के निवासी हरे राम हरे कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर हरे कृष्णा ने अधिकतम बोली 9 लाख 1 हजार लगाकर नीलामी अपने नाम करवा ली।
अब हरे कृष्णा को भवन को तोड़कर सारा सामान सात दिन के अंदर हटा लेना है। इसके बाद खाली होने वाले स्थान पर नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन का निर्माण होगा। पांच मंजिल भवन निर्माण के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है। निर्माण पर 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत आने की संभावना है।
आपको बता दें कि ब्रिटिश काल के भवनों की तर्ज पर एसएसपी कार्यालय का निर्माण 70 के दशक में हुआ था।चूना और सुर्खी से बने भवन में ईंट की दीवारें 30 इंच मोटी है। लोहे के शहतीर पर छत बनी हुई है। बीते साल इस भवन में आग लग गई थी। इसके कारण भवन जर्जर हो चुका है। आग से क्षतिग्रस्त हुए इस भवन के पुनर्निर्माण की अनुशंसा पुलिस भवन निर्माण निगम ने कि थी।
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा