Bihar News: क्लैट परीक्षा 2025 में लॉ प्रेप पटना के छात्रों ने फिर परचम लहराया, नमन को मिला पहला स्थान
Bihar News: पटना के लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के छात्रों ने एक बार फिर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार संस्थान के छात्र नमन ने ऑल इंडिया रैंक 60 प्राप्त कर बिहार टॉपर का खिताब जीता है। नमन को इस परीक्षा में 96.50 अंक मिला।

Bihar News: लॉ प्रेप पटना के छात्रों ने एक बार फिर क्लैट परीक्षा में परचम लहराया है। लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पटना के नमन ने ऑल इंडिया रैंक 60 प्राप्त कर बिहार टॉपर बना। उसे 96.50 मार्क्स प्राप्त हुआ है। वहीं, बिहार में दूसरा स्थान संस्थान की अनंता को प्राप्त हुआ है। नमन सिंह पटना का रहने वाला है। नमन के सफलता से उसके मां पापा काफी खुश है। नमन अपने पूरे तैयारी का श्रेय अपने संस्था और अभिषेक सर को देता है। उसने बताया कि कड़ी मेहनत करके क्लैट में सफलता प्राप्त किया जा सकता है।
पटना लॉ प्रेप के 167 से अधिक छात्र हुए सफल
अभिषेक गुंजन ने बताया कि लॉ प्रेप पटना के अन्य बच्चों जिन्होंने अपनी जगह टॉप थ्री नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बनायी वो है अनंता, प्रियांक, तुषित त्रिजल, अहाना, सुभ्रांशु, सर्वज्ञ, सारा , स्वराज, अंकित, उत्सव आकर्ष, रुद्रवीर, आयुषी, प्रकाश, तन्वी, सृष्टि के साथ अन्य स्टूडेंट्स शामिल हैं। इस बार पटना लॉ प्रेप के 167 से अधिक छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक के वरीयता सूची में अपनी जगह बनायी है। बच्चों के कामयाबी से उनके संस्थान में उत्साह का माहौल है।
डायरेक्टर ने कहा गौरव का पल
संस्था के डायरेक्टर अभिषेक गुंजन ने बताया कि यह हमसब के लिए गौरव का पल है। सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय लॉ प्रेप के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया है। सफल छात्रों ने बताया कि सिलेबस की समाप्ति के बाद संस्था के ओर से मॉक टेस्ट ने परीक्षा के डर को पूरी तरह समाप्त कर दिया था। अभिषेक ने बताया लगातार पांच वर्षों से संस्थान लगातार टॉपर देती आ रही है।
नमन सिंह ने की 10 से 12 घंटे पढ़ाई
पटना का नमन ने कहा कि क्लैट में बेहतर रैंक प्राप्त करना था। इसके लिए 10 से 12 घंटे की स्टडी किया। करीब 60 से अधिक मॉक टेस्ट सिलेबस खत्म करने तक दिया, करंट अफेयर्स को हर रोज करता रहा। कमजोर विषय पर फोकस किया। लॉ प्रेप पटना के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन की। मॉक में कभी-कभी कम स्कोर प्राप्त हुआ लेकिन कम स्कोर की वजहों को जाना और उस पर मेहनत की। कभी हार नहीं माना। सफलता का श्रेय संस्था लॉ प्रेप पटना को देना चाहता हूँ। लगातार फैकल्टी का मार्गदर्शन मिलता रहा। इसके कारण बेहतर कर पाया।
पटना से वंदना की रिपोर्ट