Bihar Teachers News: शिक्षा विभाग ने अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बुधवार नव वर्ष के शुभारंभ पर राज्य के सभी शिक्षकों से खास अपील की. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों के नाम भी विशेष संदेश में अहम अनुरोध किया. नए साल के शुरू होने पर एस. सिद्धार्थ ने एक वीडियो संदेश जारी कर शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को नववर्ष की बधाई भी दी.
उन्होंने बेहतर शिक्षा व्यवस्था में सहयोग के लिए अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष के उपलक्ष में सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को नववर्ष की बधाई देता हूँ. मैं सभी शिक्षकों से अनुरोध करता हूं कि इस वर्ष मन लगाकर सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ायें. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं से उम्मीद रखता हूं कि वह भी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और अच्छे अंक प्राप्त करेंगे. साथ ही खेलकूद, म्यूजिक एवं सभी कलाओं में हुए अपना हुनर हासिल करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं सभी अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजेंगे. उनकी पढ़ाई में भी अधिक रुचि लेंगे. शिक्षा का स्थान बहुत महत्वपूर्ण .है यह सभी अभिभावक अच्छी तरह से समझते हैं.
2 जनवरी से खास शूरुआत
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच मशाल 2024 योजना के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूल स्तर पर बैटरी टेस्ट का आयोजन 2 जनवरी से होगा। जिसमें छात्रों की खेल क्षमता का आकलन किया जाएगा। इस टेस्ट में 14 से 16 आयु वर्ग के सभी छात्र भाग ले सकते हैं।
बैटरी टेस्ट की विशेषताएं : बैटरी टेस्ट के तहत छात्रों की लंबाई (हाइट) और वजन (वेट) की जांच की जाएगी। इसके अलावा, खेल-specific ट्रायल भी आयोजित होंगे। रनिंग टेस्ट के लिए निम्नलिखित गतिविधियां शामिल हैं: 60 शटल रन, वर्टिकल जंप, स्टैंड ब्रॉड जंप, 30 मीटर स्प्रिंट
800 मीटर दौड़ : बैटरी टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विभिन्न खेलों के लिए चुना जाएगा। चयनित खिलाड़ी संकुल और जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
खेल और चयन प्रक्रिया : चयनित खिलाड़ियों को क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल जैसे खेलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस प्रक्रिया में आवश्यक खेल सामग्री, मैदान की तैयारी, ट्रायल के आयोजन, टेंट व्यवस्था, शारीरिक शिक्षकों के मानदेय और अल्पाहार के लिए धनराशि आवंटित की गई है। विद्यालय स्तर: ₹6,000 प्रति स्कूल। संकुल स्तर: ₹5,500 और प्रखंड स्तर: ₹10,000।
उद्देश्य : मशाल 2024 योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहन देना है। ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखा सकें।