PATNACITY - लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर कंगन घाट पहुंचे। जहां नगर विकास मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने घाट पर बेहतर साफ-सफाई, पर्याप्त लाइटिंग एवं अन्य सुविधाओं को लेकर नगर निगम के अधिकारियों व ठीकेदार को विशेष दिशा-निर्देश दिए। बही
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सरकार की ओर से छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम की जा रही है। किसी भी प्रकार की कोई कमी या दिक्कत नहीं होगी। सरकार हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है। सम्पर्क पथों से लेकर घाटों तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होगी। घाटों पर चेंजिंग रूम, यूरिनल आदि की व्यवस्था की गई हैं। तैयारियों को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। खुद मुख्यमंत्री पूरी तरह नजर बनाए रखे हैं। संध्याकालीन अर्घ्य के बाद एक बार फिर से घाटों का निरीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जलस्तर तेजी से घट रहा है। दीपावली के बाद घाटों के निरीक्षण के बाद खतरनाक घोषित किया जाएगा। फिलहाल 109 घाटों पर तैयारी की जा रही है। सरकार ने छठ पर्व की तैयारियों को लेकर 25 करोड़ रुपए आवंटन किए हैं।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रयास करें कि घर की छत या आंगन व आसपास बने कृत्रिम तालाबों में ही अर्घ्य दें। घाट भ्रमण के दौरान प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, रूपनारायण मेहता, लल्लू शर्मा, मिथिलेश शर्मा, संजीव यादव समेत कई कार्यकर्त्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट - रजनीश