Bihar News: 32 हजार लोगों को सीएम नीतीश देंगे 2 लाख रुपए, बिहार सरकार का यह स्कीम कर देगा आपको माला-माल, लिस्ट में आपका नाम है क्या?

Bihar News: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 32 हजार उद्यमियों को 2 लाख रुपए नीतीश सरकार देगी। नीतीश सरकार 3 किस्त में इन लाभर्थियों को राशि देगी। पहली किस्त दे दी गई है।

 Small Entrepreneur Scheme
Small Entrepreneur Scheme- फोटो : Reporter

Bihar News:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम लोगों की सुविधा के लिए कई नई योजनाओं को लागू करते हैं। इन योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है। उनकी उन्हीं योजनाओं में से एक है लघु उद्यमी योजना। इस योजना के तहत नीतीश सरकार उद्योग में बढ़ावा देने के लिए आम लोगों को सहायता राशि मुहैया कराती है। सरकार इस योजना के जरिए कुछ चयनित व्यवसायियों को दो लाख रुपए की सहायता राशि देती है। 

3 किस्त में मिलेगा पैसा

ताजा मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत उद्योग विभाग 32 हजार लाभार्थियों को तीन किस्त में 2 लाख रुपए देगी। दरअसल, उद्योग विभाग ने 32 हजार लोगों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। अब इन आवेदकों को अपना उद्यम शुरु करने के लिए विभाग तीन किस्त में 2 लाख रुपए देगी। सरकार ने चयनित लोगों को पहली किस्म में 25 हजार रुपए दे दी है। विभाग दूसरे किस्म में इन चयनित उद्यमी को सहायता राशि का 50 प्रतिशत दे देगी। 

इनको मिलता है लाभ

बता दें कि नीतीश सरकार के इस योजना के तहत  छोटे-छोटे ट्रेड जिसमें अधिकतर हैंडीक्राफ्ट और अन्य कारोबार से जुड़े व्यवसायियों की मदद की जाती है। इसका लाभ उन लोगों को मिलता है जिनका परिवार का मासिक आय 6 हजार रुपए से भी कम है। चयनित व्यवसायियों को जिलास्तर पर काम कर रहे डीआरसीसी में प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण में उन्हें अपने ट्रेड में कैसे काम करना है और उनके ट्रेड के लिए संभावित बाजार कौन सा है इसके बारे में बताया गया। 

दूसरे किस्त में दिया जाएगा 1 लाख रुपए

जानकारी अनुसार चयनित उद्योमियों को दूसरे किस्म में 1 लाख रुपए दिया जाएगा। पहले किस्म में योजना का 25 प्रतिशत राशि दिया जा चुका है वहीं दूसरे किस्म में 50 प्रतिशत राशि यानी 1 लाख रुपए दिया जाएगा। इन पैसों से उद्यमी अपना कारोबार आगे बढ़ाएंगे। वहीं बाकी की बची राशि तीसरे किस्म में दी जाएगी। वहीं जिन उद्यमी को पहला किस्त दिया गया है उनसे उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा गया था ताकि सरकार जान सके कि इन राशि का लाभर्थियों ने कैसे उपयोग किया है। जिन लोगों ने उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किया है उनको दूसरे किस्त की राशि दी जाएगी। वहीं जिन लोगों ने जमा नहीं किया है उनके नाम पर दूसरे किस्त के लिए विचार किया जाएगा।