बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bijli Meter: कहीं बिजली का मीटर आपके साथ खेला तो नहीं कर रहा ? ज्यादा बिल आने की वजह कहीं ये तो नहीं, जान लीजिए कैसे करेंगे चेक....

Bijli Meter: कहीं आपका बिजली मीटर तेज तो नहीं चल रहा है। जिसके कारण बिल भी अधिक आ रही है तो ऐसे आप अपने मीटर की जांच करें।

electricity meter
electricity meter- फोटो : social media

Bijli Meter: बिजली आज हर घर की बुनियादी जरूरत बन चुकी है। इसके बिना कुछ घंटे भी गुजारना मुश्किल हो जाता है। हमारे रोजमर्रा के उपकरण जैसे फ्रिज, कूलर, हीटर, पंखा और पानी के पंप, सभी बिजली पर निर्भर हैं। बिजली की अनुपस्थिति में ऐसा लगता है जैसे जीवन ठहर सा गया हो। हालांकि, बिजली से हमें सहूलियत मिलती है, लेकिन इसका बिल कभी-कभी परेशानी का सबब बन जाता है। जितने अधिक इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल करेंगे, बिजली का बिल उतना ही बढ़ेगा।

प्रति यूनिट लगाता है इतना बिल

लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि बिजली की खपत कम होने के बावजूद बिल अधिक आता है। इसका कारण मीटर की रीडिंग का तेज होना हो सकता है। आपको बता दें कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में बिजली की दरें अलग-अलग होती हैं। कहीं यह ₹7 प्रति यूनिट होती है, तो कहीं ₹8 या ₹9 प्रति यूनिट। ज्यादा खपत होने पर चार्ज भी ज्यादा देना पड़ता है।

इलेक्ट्रिक मीटर 

बिजली विभाग ने हर जगह पर इलेक्ट्रिक मीटर लगाए हैं जो आमतौर पर भरोसेमंद होते हैं और सही रीडिंग दिखाते हैं। हालांकि, अगर आपको लगता है कि आपका मीटर तेज चल रहा है और गलत बिल दिखा रहा है, तो आप इसकी जांच कर सकते हैं।

बिजली मीटर की जांच ऐसे करें:

1. सबसे पहले घर के सभी बिजली उपकरण बंद कर दें।

2. मीटर की शुरुआती रीडिंग नोट करें।

3. अब 1,000 वाट का लैंप या हीटर जैसे किसी उपकरण को एक घंटे के लिए चालू करें।

4. एक घंटे बाद मीटर की नई रीडिंग नोट करें।

5. यदि रीडिंग में 1 यूनिट (1 किलोवाट-घंटा) का अंतर है, तो मीटर सही काम कर रहा है।

6. अगर रीडिंग अधिक है, तो मीटर तेज है। अगर कम है, तो मीटर धीमा है।

जांच करने में बरते सावधानी

जांच करते समय, समय का विशेष ध्यान रखें। रीडिंग हमेशा एक ही समय पर लें ताकि तुलना सटीक हो। हालांकि, यह जांच पूरी तरह से सटीक नहीं होती। इस प्रक्रिया से आप केवल अनुमान लगा सकते हैं कि मीटर सही है या नहीं। यदि आपको मीटर में गड़बड़ी की आशंका है, तो आप नजदीकी बिजली विभाग में संपर्क कर सकते हैं और जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। जांच करवाने पर विभाग की ओर से मामूली शुल्क लिया जा सकता है।

Editor's Picks