बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : IIT Patna में सातवें इंटर आईआईटी कल्चरल मीट का हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया उद्घाटन, 23 आईआईटी के छात्र-छात्राएं हुई शामिल

Bihar News : पटना आईआईटी में सातवें इंटर आईआईटी कल्चरल मीट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया....पढ़िए आगे

Bihar News : IIT Patna में सातवें इंटर आईआईटी कल्चरल मीट का हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया उद्घाटन, 23 आईआईटी के छात्र-छात्राएं हुई शामिल
इंटर आईआईटी कल्चरल मीट का आयोजन - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : आईआईटी पटना में सातवें इंटर आईआईटी कल्चरल मीट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया. इस मौके पर विजय सिन्हा ने कहा की हमारी एकता ही हमारी संस्कृति का असली रूप है. यह विविधता में एकता का प्रतीक है. भारत की संस्कृति सिर्फ एकरूपता में नहीं, बल्कि हमारे अद्वितीय एकता और विविधता में समाहित है. विजय सिन्हा ने कहा की हमें यह समझने की आवश्यकता है कि हमारी असली पहचान किसी एक धर्म, क्षेत्र या भाषा से नहीं, बल्कि हमारी मानवता, समानता और समर्पण से बनती है. हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर अपनी सच्ची पहचान को अपनाने और एक नयी दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता है, क्योंकि नकल से केवल रूप बदलता है, जबकि सच्ची पहचान तभी संभव है जब हम अपनी-अपनी मूल पहचान को स्वीकार करें.

क्या बोले आईआईटी पटना के निदेशक 

आई आई टी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा की यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आइआइटी पटना इस बड़े सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन कर रहा है. उन्होंने कहा कि संस्कृति के बिना अच्छे और बुरे के बीच अंतर करना बेहद कठिन है. यह उत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगा. सातवें इंटर आइआइटी कल्चरल मीट में देशभर के 23 आइआइटी से लगभग 3850 छात्र-छात्राएं अपनी कला, संगीत और सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. यह चार दिवसीय आयोजन 29 दिसंबर तक चलेगा. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया.

कई प्रतियोगिताएं का होगा आयोजन

समारोह के समापन पर आइआइटी पटना के रजिस्ट्रार संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें साइंस बिज टेक क्विज, हिंदी स्लैम पोएट्री, इंग्लिश स्लैम पोएट्री, इंग्लिश क्रिएटिव राइटिंग, फोटोशॉप बैटल, एक्टिंग और पियर ऑन स्टेज जैसे 47 प्रकार के विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल हैं. रजिस्ट्रार संजय कुमार ने कहा की यह उत्सव न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि यह हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर और विविधता में एकता के महत्व का भी एहसास करा रहा है. कार्यक्रम में अकादमिक विभाग के डीन प्रोफेसर एके ठाकुर, एसोसिएट डीन (स्टूडेंट अफेयर) डॉ पीके तिवारी, उदित सतीजा, अंकित कुमार तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

इन कार्यक्रमों का आयोजन

आज हिंदी क्रिएटिव राइटिंग, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, नाटक, क्विज, स्ट्रीट प्ले, डिबेट, स्टैंडअप, बैंड कंपीटीशन, अंग्रेजी पोएट्री राइटिंग, स्टेज प्ले, कुक ऑफ, पेटिंग, इंडिया क्वीज, माइम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जो देर रात तक चलेगा.


Editor's Picks