बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: ठंड से बचने के लिए जलाया अलाव वही बना मौत का कारण, पटना में दर्दनाक हादसा

Bihar News: राजधानी पटना में ठंड से बचने के लिए एक परिवार ने अलाव का सहारा लिया लेकिन वहीं अलाव मौत का कारण बन गया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

अलाव
one died due to suffocation- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar News:  राजधानी में ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना एक परिवार को महंगा पड़ गया है। पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड में गुरुवार की देर शाम अलाव के धुएं से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि, परिवार के महिला समेत चार लोग बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। सभी को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दम घुटने से मौत

पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। दरअसल जनता रोड स्थित पुराने मकान के एक कमरे में अमर कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। अमर की पत्नी ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अलाव जला दिया। वहीं कमरे का दरवाजा और खिड़की भी बंद कर ली जिससे गैस कमरे में भरता चला गया और बड़े हादसे का रूप ले लिया।

आस पास के लोगों ने निकाला बाहर

अलाव का धुआं कमरे में फैल गया। इससे अमर, उसकी पत्नी प्रीति कुमारी, बेटा साहिल कुमार और बेटी सुहानी कुमारी का दम घुटने लगा। अमर चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। फिर दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। आनन फानन में सभी को बाहर निकाला गया।

1 की मौत 3 लोग खतरे से बाहर

इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को भी दी। मौके पर स्थानीय पुलिस भी आई और तुरंत गाड़ी पर लादकर स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सुहानी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति-पत्नी और बेटे की हालत अभी खतरे से बाहर है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks