Khan sir : BPSC प्रदर्शन के बाद बिगड़ी खान सर की तबीयत, हॉस्पिटल में भर्ती
खान सर ने शुक्रवार को पटना में 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाईजेशन लागू नहीं करने की अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया था. इस दौरान हजारों छात्रों के साथ वे सड़क पर घंटों जमे रहे थे. अब उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Khan sir : बीपीएससी के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने वाले छात्रों और अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरने वाले खान सर की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें शनिवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया. खान सर की अस्पताल से तस्वीरें आई हैं जिसमें वे चिकित्सकों की देखरेख में हैं.
खान सर ने शुक्रवार को पटना में 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाईजेशन लागू नहीं करने की अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया था. इस दौरान हजारों छात्रों के साथ वे सड़क पर घंटों जमे रहे थे. इतना ही नहीं देर शाम उन्हें गर्दनीबाग थाने में पुलिस के साथ वार्ता करते भी देखा गया. कहा गया कि वे छात्रों को समझाने को लेकर पुलिस से बातें किए थे. बाद में पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर अटल पथ तक ले गई जहाँ उनकी गाड़ी के पास छोड़ा गया.
दरअसल, 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग के लिए 13 दिसंबर को राज्य के 925 सेंटर्स पर एग्जाम होगा. इसमें 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. एक वर्ग द्वारा दावा किया जा रहा था कि इस बार बीपीएससी ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की योजना बनाई है. इससे अभ्यर्थियों में खासा गुस्सा देखा गया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर उन्होंने रोष जताया है और फिर 6 दिसम्बर को सड़क पर उतरकर विरोध करने लगे. हालाँकि बीपीएससी ने नॉर्मलाइजेशन लागू होने के दावे को सिरे से नकारा है.
बीपीएससी ने कहा कि कुछ लोग भ्रामक खबरें और अफवाह उड़ा रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन लागू करने की कोई योजना नहीं है. ना ही एक से अधिक पाली में परीक्षा होगी. बल्कि 13 दिसंबर को राज्य के 925 सेंटर्स पर एग्जाम एक पाली में ही परीक्षा होगी. वहीं पटना जिला प्रशासन ने कहा है कि कुछ लोग अफवाह फैलाकर छात्रों को भड़का रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
इन सबके बीच अब खान सर की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
वंदना की रिपोर्ट