MUZAFFARPUR : कहते हैं की प्यार कब किसको कैसे हो जाय यह तो प्यार होने वाले को भी पता नहीं होता है। प्यार में कोई धर्म नहीं होता। प्यार में कोई मजहब नहीं होता। प्यार तो वह चीज है कि जब हो जाए तो बस हो जाए। लेकिन उसके बाद अगर उसी प्यार में किसी को धोखा मिले तो फिर बाकी रिश्तो का कहना ही क्या है। एक बार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी मुजफ्फरपुर से सामने आई है। जहाँ एक युवती और एक युवक को फेसबुक के माध्यम से प्यार हो जाता है। लेकिन युवती को जब पता चलता है कि उसका प्रेमी उसके साथ साथ किसी और युवती से बात करता है तो युवती ने अपने प्यार से मुंह मोड़ लिया। जिसके बाद अब प्रेमी अब अपने प्रेमिका के नाम से फर्जी facebook एकाउंट बनाकर प्रेमिका को ब्लैकमेल कर रहा है। जिसको लेकर अब थाने में युवती के परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है।
पीड़ित युवती ने बताया
मामले में पीड़ित युवती ने बताया कि वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसकी पढाई 10th तक पास के गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई। फिर मुजफ्फरपुर के डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज से युवती ने इंटर और BA पार्ट वन की पढाई की है। इसके बाद वह दिल्ली चली गई और आगे की पढाई वही से कर रही है।
2021 में युवती को फेसबुक पर युवक से हुआ प्यार
मामले को लेकर पीड़ित युवती ने बताया कि सीतामढ़ी के रहने वाले एक युवक महावीर कुमार से उसकी फेसबुक आईडी के जरिए प्यार हुआ था। जिसके बाद दोनों के बीच फोन नंबर का आदान प्रदान हुआ। फिर बातचीत शुरू हुई और तकरीबन 1 साल तक दोनों की बीच प्यार सिलसिला चलता रहा। इस बीच दोनों तीन बार मिले भी। इसी बीच युवती को पता चलता है कि उसका प्रेमी महावीर कुमार का किसी और युवती के साथ भी बातचीत होता है। जिसके बाद युवती अपने आप को उस युवक से किनारा कर लिया। लेकिन इस बात की भनक जैसे ही उस प्रेमी युवक को चलती है तो वहां से शुरू हो जाता है ब्लैकमेल करने का सिलसिला।
युवती का गलत फेसबुक आईडी बनाकर करता है ब्लैकमेल
मामले को लेकर पीड़ित युवती ने बताया कि जब उसको पता चला कि उसका प्रेमी महावीर कुमार किसी और युवती के साथ भी बातचीत करता है तो वह उस युवक से दूर होने की कोशिश करने लगी। जिसके बाद इस बात का एहसास जैसे ही उस युवक को हुआ। वह पहले तरह तरह से युवती को परेशान करता रहा। कभी गांव में आकर तो कभी गाली गलौज कर। इतना ही नहीं युवती के साथ साथ युवती के परिजनों को भी युवक गाली गलौज करने लगा। जिसके बाद युवती अपने गांव को छोड़ अपने पिता के साथ दिल्ली चली गई और अब आगे कि पढाई वही से कर रही है। बावजूद अब युवक अपने प्रेमिका के कई फर्जी फेसबुक आईडी बना कर अब अपने प्रेमिका को ब्लैक मेल करने लगा है।
मामले को लेकर परिजनों ने थाने में दिया आवेदन
इस सम्बन्ध में पीड़ित युवती ने बताया कि पूरे मामले को लेकर अब परिजनों के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। जिसमें सीतामढ़ी जिले का रहने वाला महावीर कुमार को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट