Bihar News: पटना इनकमटैक्स मंदिरी नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका निरीक्षण करने आज नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन और नगर आयुक्त अनिमेष पराशर कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से काली मंदिर तक यह सड़क बनेगी। इसके बाद लोगों को ट्रैफिक जाम के साथ अन्य समस्याओं से भी निजात मिलेगा। अब इसके निर्माण के बाद वहां रहने वाले लोगों की जिंदगी सुलभ होगी।
मंदिरी नाले का किया निरीक्षण
दरअसल, बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय नितिन नवीन द्वारा मंदिरी नाले का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता मंदिरी नाले का निर्माण है। मंदिरी में बड़ी आबादी रहती है, इस प्रोजेक्ट से पूरा इलाके प्रभावित है। सरकार की इस पर विशेष नजर है, इसलिए कमियों को जल्द पूरा किया जाए। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त अनिमेष पराशर समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
3 लाख आबादी को होगा फायदा
वहीं, निरीक्षण के बाद माननीय मंत्री जी ने कहा कि मंदिरी नाले पर सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसे भविष्य में गंगा पथ से जोड़ा जायेगा। इस योजना के पूरा होने पर लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजाद मिलेगी। इसके अलावा नाले की साफ सफाई पर भी लगातार मोनिटिरिंग रखने को कहा गया है। इस निर्माण कार्य के पूरा होने पर करीब 3 लाख आबादी को सीधे फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट को मार्च 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
1289 मीटर लंबी स्मार्ट सड़क निर्माण का लक्ष्य
गौरतलब हो कि मंदिरी नाले को कवर करते हुए 1289 मीटर लंबी स्मार्ट सड़क निर्माण का लक्ष्य है। इसे बनाने में 86.98 करोड़ खर्च होंगे। सड़क निर्माण पूरा होने के बाद यातायात प्रवाह में आसानी होगी। साथ ही बेली रोड से अशोक राजपथ तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। वर्तमान में यात्रियों को डाकबंगला क्रासिंग, फ्रेजर रोड और गांधी मैदान से होकर गुजरना पड़ता है।
विद्युत शवदाह गृह का निर्माण
वहीं, मंदिरी नाले के निरीक्षण बाद माननीय मंत्री जी ने पटना स्मार्ट सिटी के तहत बांस घाट में बन रहे आधुनिक विद्युत शवदाह गृह प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस संबंध में माननीय मंत्री जी ने बताया कि बांस घाट पर आधुनिक तकनीक से युक्त पांच एकड़ में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण 89 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से हो रहा है। यहां विद्युत मशीन और लकड़ी पर शव को जलाने की व्यवस्था की जाएगा। शवदाह गृह के आगे दो तालाब बनाये जाएंगे जिसमें गंगा का पानी भरा रहेगा। इसमें लोग स्नान कर सकेंगे। लोगों के स्नान करने से लेकर अन्य गतिविधियों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। आधुनिक शवदाह गृह बनने से बांस घाट पर शव जलाने वालों की संख्या भी बढ़ेगी।
पटना से वंदना की रिपोर्ट