बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

MOTIHARI NEWS : मोतिहारी पुलिस ने 21 दिनों में 1068 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, करोड़ों का मादक पदार्थ और 11 हथियार किया जप्त

एक्शन मोड में मोतिहारी पुलिस

MOTIHARI : मोतिहारी में नए एसपी स्वर्ण प्रभात के जिला में योगदान देने के साथ ही ड्रग्स तस्कर से लेकर ,शराब माफिया,अपराधियों व अवैध हथियार प्रदर्शन करने वाले पर कार्रवाई तेज हो गयी है। एसपी के योगदान के बाद जिस थाना क्षेत्र में कभी गस्ती की गाड़ी नहीं दिखती थी। वहां भी दिन रात गस्ती गाड़ी दिख रही है। एसपी के सख्त निर्देश के बाद अब पूरी रात्रि में सड़क पर पुलिस की गस्ती दिख रही है। वही पुलिस भी एक्शन मोड में आ गयी है। 3 हफ्ता के अंदर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों का गांजा, चरस, ब्राउन सुगर सहित स्मैक जब्त किया है। वही पुलिस ने 7900 लीटर देशी विदेशी शराब भी जब्त किया है। 

पुलिस ने 3 सप्ताह के अंदर अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1350 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से 1068 को जेल भेजा गया है। वही एसपी ने कार्य मे शिथिलता बरतने वाले आधा दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारियो व चौकीदार को निलंबित व लाइन हाजिर किया है। वही एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्कर के आवास पर शराब पीने व रिश्वत लेने वाले दरोगा को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि अपराधियों के गिरफ्तारी में अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत करने की भी अनुशंसा किया गया है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा 3 सप्ताह में पुलिस कार्य का डाटा जारी किया गया है। जारी डाटा में मोतिहारी पुलिस जिला में बढ़ रहे सूखा नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25.629 किलो ग्राम चरस, 16.5 किलोग्राम गांजा, 216 ग्राम ब्राउन  शुगर, 200 ग्राम स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय गैंग के ड्रग तस्कर सहित को भी गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस ने 7900 लीटर देशी विदेशी शराब सहित तस्कर व वाहन को भी जब्त किया गया है।

पुलिस ने अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन सप्ताह में 1350 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से 1068 लोगों को जेल भेजा गया है। वही दुर्गा पूजा को लेकर जिला पुलिस काफी सक्रिय दिख रही है।गस्ती के साथ साथ पुलिस फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने के संदेश देने में जुटी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks