Bihar News: मुजफ्फरपुर के संगम घाट पर मार्मिक दृश्य देखने को मिला। जहां एक पुत्री ने हिन्दू रीति रिवाज से अपने मां को मुखाग्नि दी। वहीं इस दृश्य को देख कर अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों की आंखे नम हो गई। पूरा मामला मंगलवार का है। जब औराई प्रखंड के मटिहानी पावर ग्रिड में जेई के पद पर कार्यरत पंकज चौधरी अपनी पत्नी संगीता कुमारी और बेटे सागर कुमार बेटी पलक के साथ दरभंगा के एक शादी में शिरकत करने के बाद अपने घर मुजफ्फरपुर को आ रही थी।
सड़क हादसे में गई जान
तभी दरभंगा जिले में दरभंगा मुजफ्फरपुर फोर लेन पर उनका कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा टकराई। जिसमें जेई पंकज चौधरी और उनका पुत्र सागर कुमार बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना में जेई पंकज चौधरी के पत्नी संगीता कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जेई की पत्नी संगीता कुमारी का दरभंगा में पोस्टमार्टम कराया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
बेटी ने दी माँ की चिता को मुखाग्नि
वहीं बुधवार को मुजफ्फरपुर के संगम घाट पर सभी परिजनों के मौजूदगी में जेई की मृतक पत्नी संगीता कुमारी का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें मृतक संगीता कुमारी के 15 वर्षीय पुत्री पलक ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। वहीं इस मार्मिक दृश्य को देख कर अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे सभी लोगों की आंखे नम हो गई।
जिंदगी की जंग लड़ रहे पिता-भाई
बता दें कि औराई प्रखंड के मटिहानी पावर ग्रिड में कार्यरत जेई पंकज कुमार चौधरी मूल रूप से शेखपुरा जिला के रहने वाले थे और उनका मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में स्थित सिग्नेचर अपार्टमेंट में भी अपना मकान है। जहां वह रहते थे। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार जेई पंकज कुमार चौधरी की भी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों पिता-पुत्र जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट