MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा लगातार घाटों का निरीक्षण करने, समीक्षा कर प्रगति लाने एवं सभी कार्य समय पर पूरा कराने का कार्य मिशन मोड में जारी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा 4 नवंबर को नगर पंचायत मुरौल अंतर्गत अवस्थित घाटों का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर नगर पंचायत मुरौल के कार्यपालक पदाधिकारी को खोजा गया तथा उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। किंतु वे अनुपस्थित पाए गए।
कार्यपालक पदाधिकारी मुरौल द्वारा जिला पदाधिकारी से ना तो छुट्टी ली गई थी एवं ना ही कोई जानकारी दी गई थी। बल्कि बिना किसी सूचना के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गई। पूर्व में भी अनुपस्थित रहने की शिकायत पाई गई है।
छठ जैसे महापर्व के अवसर पर अनुपस्थित रहने तथा छठ घाटों की तैयारी में पर्यवेक्षण नहीं करने तथा उनके कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मुरौल से स्पष्टीकरण किया है तथा पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।
साथ ही वेतन स्थगित करते हुए पूछा गया है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध प्रपत्र 'क' गठित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाए। जिलाधिकारी ने छठ महापर्व के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने कर्तव्य एवं दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया है। कार्य में कोताही,लापरवाही रहने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट