Muzaffarpur - पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक लग्जरी वाहन में बैठ कर कर रहे थे शराब पाटी कर रहे युवकों को महंगा पड़ गया है।इस मामले को लेकर औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का है। जहां के थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के भैरो स्थान के समीप दिल्ली नंबर एक लग्जरी वाहन में बैठ कर कुछ लोग शराब का सेवन करते हुए औराई के तरफ आ रहे हैं.
वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही औराई थाना प्रभारी राजा सिंह दल बल के साथ सूचना वाले सड़क पर वाहन जांच शुरू किया। इसी दौरान एक दिल्ली नंबर लग्जरी वाहन को जांच के लिए रोका गया तो गाड़ी में बैठे दोनों लोगों द्वारा शराब का सेवन किया गया था। इतना ही नहीं उक्त गाड़ी में शराब की बोतल भी रखी हुई थी । जिसके बाद गाड़ी में बैठे दोनों लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
वहीं मामले को लेकर औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। ऐसे में शराब की बिक्री और शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र से एक लग्जरी वाहन से दो लोगों को शराब का सेवन करने और गाड़ी से शराब की बरामद बोतल के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसको पूछताछ की बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।वही थाना प्रभारी ने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान शराब कारोबारी और शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ चलता रहेगा
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट