बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA BREAKING - पटना पुलिस की हिरासत से कैदी फरार, इस थाने का है मामला, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

PATNA CRIME - पटना पुलिस की हिरासत से एक अपराधी के भागने की खबर सामने आयी है। अपराधी के भागने की घटना सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है और उसे पकड़ने की कोशिशें तेज हो गई है।

PATNA BREAKING -  पटना पुलिस की हिरासत से कैदी फरार, इस थाने का है मामला, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
पुलिस हिरासत से कैदी फरार- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - राजधानी में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस वालों की लापरवाही में सुर्खियों बटोर रही है। इसी क्रम में पुलिस कस्टडी से एक कैदी के फरार होने का सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल, राजधानी में पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने खातिर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर लगातार कवायद चलती रहती। इसी क्रम में पटना पुलिस ने CCTv के आधार पर बाइक चोरी के आरोप में  संदिग्ध बाइक चुराने वाले को चिन्हित कर कड़ी मेहनत के बाद  गिरफ्तार किया और थाना लाकर पूछताछ कर एक-एककर कुल पांच बाइक चुराने वालों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से धर दबोचा। 

पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबीयत

पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान पांचों बाइक चोरों में एक पालीगंज के रहने वाले टिंकू कुमार की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस स्टाफ द्वारा उसे थाना क्षेत्र के ही एक निजी नर्सिंग होम में इलाज खातिर ले जाया गया। डाक्टरों ने इलाज भी किया। लेकिन इसी बीच मौका पाकर शातिर टिंकू इलाज को लाए पुलिसवालों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया है। वही बाकी बचे अन्य 4 अभी भी थाने की हिरासत में है। 

पुलिस कस्टडी से फरार टिंकू की तलाश तो जारी है साथ ही इस लापरवाही को वरीय पुलिस अधिकारियों की नजर से भी छुपाए रखने की कवायद भी जारी है। 

बेऊर थाना का है मामला

अबतक खबर को पढ़ने के बाद आपके जेहन यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये किस थाने की घटना है और अबतक वरीय अधिकारी इसकी पुष्टि क्यों नहीं कर रहे हैं। दरअसल कैदी के फरार होने की यह सनसनीखेज वारदात बेऊर थाना की है। वही, 5 में एक कैदी के फरार होने के बाद बाकी बचे 4 कैदी अब भी थाना हिरासत में है।

पतन से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks