PATNA नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महापर्व को लेकर कहा कि आस्था का पर्व है इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए जिनका भी आना है वह आए लेकिन हम तो यही चाहते थे कि जिनके हाथ में सत्ता है वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देते तो यहां के लोगों की अलग खुशी की बात होती।
पिता लालू प्रसाद और बहन मीसा भारती के साथ पटना के छठ घाटों पर घूमने निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि अब यह बिहार का पर्व नहीं है। पिछले कुछ सालों में छठ का विस्तार देश के सभी राज्यों के विदेशों तक हुआ है। जहां भी बिहार के लोग रहते हैं और अपनी संस्कृति, जड़ों से जुड़े हुए हैं, वहां छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा है। यह बिहार के लोगों के लिए गर्व की बात है।
तेजस्वी ने इस दौरान राजद कार्यालय के पास लगे रोजगार वाले पोस्टर को लेकर कहा कि यह बात किसी से छिपी नहीं है देश के युवाओं को रोजगार की जरुरत है। हर कोई आर्थिक स्थिति से मजबूत होना चाह रहा है। इसलिए लोग तो चाहते हैं कि नौकरी मिले लोग चाहते हैं कि शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो इसे कौन रोक सकता है। यह सभी का अधिकार है।
कल से चुनाव प्रचार
तेजस्वी यादव ने कहा कि कल से मैं चुनाव प्रचार पर निकलेगा कल बेलागंज में मेरा चुनाव प्रचार है इसके अलावा झारखंड में तीन स्थानों पर चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।