बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महज 3 मिनट में चट कर गए 3 किलो से ज्याद दही! जानें पटना में आयोजित दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में किसने मचाया धमाल

दही खाने हेतु तीन मिनट का समय निर्धारित था। इसमें 400 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया गया।

महज 3 मिनट में चट कर गए 3 किलो से ज्याद दही! जानें पटना में आयोजित दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में किसने मचाया धमाल
पटना में आयोजित दही खाओ इनाम पाओ- फोटो : social media

Sudha dudh Curd Eat competition: साल 2011 से शुरू की गई दही खाओ ईनाम पाओ प्रतियोगिता इस वर्ष 2025 भी 18 जनवरी को पटना डेयरी प्रोजेक्ट, फुलवारीशरीफ, पटना के प्रांगण में आयोजित की गई। 600 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों से आये हुए प्रतियोगियों ने भाग लिया।

दही खाने हेतु तीन मिनट का समय निर्धारित था। इसमें 400 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया गया।पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु धन्यवाद दिया। दही के इस्तेमाल से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सुधा की गुणवत्ता पर ग्राहकों का अदुर विश्वास है। सुधा पूरी शुद्धता के साथ आप सभी ग्राहकों के स्वास्थ्य का खयाल रखता है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर पैकेजिंग तक दूध को हाथ से स्पर्श नहीं किया जाता है। 

किसानों को मिलता है फायदा

संजय कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को सुधा के उत्पादों को अपने दैनिक उपयोग में लाने का सुझाव दिया। श्री कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से गांव के किसानों की ओर से संचालित व्यवसाय है जिसमें उपभोक्ताओं से सुधा दूध और दुग्ध उत्पाद की बिक्री का फायदा सीधे किसानों को मिलता है। अपने संबोधन में उन्होंने किसानों को संदेश दिया कि वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध संघ का उद्येश्य ही है कि ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालक ज्यादा से ज्यादा संघ से जुड़कर समृद्ध व खुशहाल बने। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

14 सालों से आयोजित की जा रही प्रतियोगिता

पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक श्री रूपेश राज के की और बताया गया कि यह प्रतियोगिता पिछले 14 सालों से आयोजित की जा रही है। आप सभी आगन्तुक प्रतिभागियों का इस प्रांगण में स्वागत करता हूं और आए हुए सभी प्रतिभागी हमारे लिए विजेता हैं। विशेष तौर पर उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दिया कि आप इस आयोजन में भाग लिए। उन्होंने खान-पान में ज्यादा से ज्यादा सुधा दूध, दही और सुधा के अन्य उत्पाद को उपयोग में लाने पर भी बल दिया। प्रबंध निदेशक ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग में अलग-अलग आयोजित किया गया। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिक वर्ग में भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय परस्कार से पुरस्कृत किया गया।

कितने लोगों ने खाया दही

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में दानापुर, पटना के श्री हरेन्द्र यादव ने तीन मिनट में 3 किलो 655 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार, संपतचक, पटना के श्री अजीत कुमार ने 3 किलो 451 ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार और लोदीपुर, पटना के श्री अमित कुमार ने 3 किलो 360 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में दीधा, पटना की रहनेवाली श्रीमती नीतु देवी ने तीन मिनट में 2 किलो 587 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार, अलीनगर, पटना की श्रीमती रोजी परवीन ने 2 किलो 254 ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार एवं राजीव नगर, पटना की श्रीमती नीरू कुमारी ने निर्धारित तीन मिनट में 2 किलो 157 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में नेर, जहानाबाद के श्री प्रणय शंकर कांत ने तीन मिनट में 3 किलो 375 ग्राम दही खाकर प्रथन स्थान पर कब्जा जमाया जबकि मोतिहारी के श्री कुन्दन ठाकुर ने 2 किलो 650 ग्राम दही खाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महेन्दु, पटना के श्री राजेश कुमार वरिष्ठ नागिरक श्रेणी में 2 किलो 565 ग्राम दही खाकर तृतीय विजेता बने।

सभी विजयी प्रतिभागियों को संघ के माननीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार, प्रबंध निदेशक श्री रूपेश राज, निदेशक मंडल सदस्य श्री बासुकीनाथ सिंह एवं निदेशक मंडल सदस्य श्री कामता यादव ने पुरस्कृत किया। पटना डेयरी प्रोजेक्ट के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Editor's Picks