PATNA : नववर्ष के आगमन को लेकर विगत कुछ दिनों से काफी अधिक संख्या में दर्शक संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना का भ्रमण कर रहे है। दिनांक 22.12.2024 (रविवार) को 18,599, बुधवार दिनांक 25.12.2024 को क्रिसमस के दिन 20.908, दिनांक 28.12. 2024 (शनिवार) को 17,720 एवं आज दिनांक 29.12.2024 (रविवार) को 22,549 दर्शकों द्वारा पटना जू का भ्रमण किया गया है। दिनांक 31.12.2024 एवं नववर्ष 01.01.2025 को दर्शकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। इसके लिए कई सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है।
जू के गेट नं0 1 एवं 2 पर दिनांक 31.12.2024 से ही अतिरिक्त काउन्टर खोले जाएंगे। विभिन्न स्थलों पर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है। दर्शकों की सुविधा के लिये कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिस पर हेल्प लाईन नम्बर 0612-2217758 पर सम्पर्क किया जा सकता है। शिशुओं के लिये गेट संख्या 1 के पास शिशु देखभाल कक्ष की सुविधा उपलब्ध है।
वहीँ नववर्ष के शुभ अवसर पर दर्शकों के लिये जू भ्रमण सुविधाजनक हों इसलिए दर्शकों से जू प्रशासन ने अपील किया है। कहा गया है की पटना जू क्षेत्र प्लास्टिक फ्री क्षेत्र घोषित है. अतः जू में किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक ले जाना वर्जित है। जू क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी पानी की बोतलें (बिस्लेरी), चिप्स, कुरकुरे के पैकेट, पानमसाला इत्यादि चीजें ले जाना प्रतिबंधित है। अतः दर्शकों से अनुरोध है कि वे स्टील, मेटल अथवा मल्टी यूज मेटेरियल से बनी पानी की बोतल में पानी ला सकते है। जू क्षेत्र में खेल-कूद का सामान लाना, खाना पकाना, वाद्य यंत्र (लाउड स्पीकर, ब्लूटूथ स्पीकर) इत्यादि वर्जित है। जू क्षेत्र में आग्नेयास्त्र एवं ज्वलनशील पदार्थ ले जाना वर्जित है। वन्यजीवों को खाद्य पदार्थ देना या उनको उकसाना दंडनीय अपराध है। बच्चों की जेब में साथ आ रहे अभिभावकों का मोबाईल नं० एवं पता अवश्य रखें। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी सहायता केन्द्र पर सम्पर्क करे। अपने मोबाईल, पर्स इत्यादि को सुरक्षित रखें।
वंदना की रिपोर्ट