LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर जंक्शन से अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, नौ करोड़ की लागत से बना वॉशिंग पिट

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर गतिशक्ति योजना के तहत बनाया गया एक अत्याधुनिक वाशिंग पिट, अमृत भारत ट्रेन को चलाने के लिए तैयार है। इस पिट को बनाने में लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत आई है

amrit bharat train
amrit bharat train- फोटो : amrit bharat train

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए गतिशक्ति योजना के तहत नौ करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक वॉशिंग पिट का निर्माण किया गया है। मंगलवार को इंजन दौड़ाकर इस पिट का ट्रायल लिया गया, जिसमें यह पूरी तरह सफल साबित हुआ। अब इस ट्रायल की रिपोर्ट सोनपुर रेलमंडल और पूर्व मध्य रेलवे के उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

वॉशिंग पिट के दोनों ओर ट्रेन गुजरने के लिए लाइन तैयार कर ली गई है। अब न केवल नारायणपुर अनंत इंड की ओर, बल्कि रामदयालु के इंड की तरफ भी ट्रेन जा सकेगी। यह सुविधा ट्रेन संचालन को अधिक सुगम और प्रभावी बनाएगी। पहले वॉशिंग पिट केवल एक दिशा में ही संचालित था।


पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 11 अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों के संचालन का आदेश छह महीने पहले रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किया गया था। इसके तहत मुजफ्फरपुर से भी अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए दो नंबर वॉशिंग पिट को इलेक्ट्रिफायड किया गया और इसे पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया। हालांकि, श्रीराम लला दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों के संचालन और अन्य प्राथमिकताओं के चलते यह प्रोजेक्ट धीमा हो गया। लेकिन अब सोनपुर रेलमंडल ने फिर से अमृत भारत ट्रेन संचालन की पहल शुरू कर दी है।


नारायणपुर अनंत मालगोदाम की 19 नंबर रेल लाइन को आधी से बढ़ाकर पूरी रैक क्षमता वाली लाइन बना दिया गया है। अब इस पर 42 वैगन की मालगाड़ी एक साथ प्लेस हो सकेगी। पहले इस लाइन पर केवल 21 वैगन की गाड़ियां ही प्लेस होती थीं, जिससे व्यापारियों और रेलवे को नुकसान झेलना पड़ता था।

मंगलवार को इस नई लाइन पर मालगाड़ी का ट्रायल सफल रहा। इस अपग्रेडेशन के बाद मालगाड़ियों को दो हिस्सों में बांटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी। अत्याधुनिक वॉशिंग पिट और अन्य तैयारियों के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि मुजफ्फरपुर से अमृत भारत ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होगा। यह कदम यात्रियों और व्यापारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।

Editor's Picks