INDIAN RAILWAYS: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। यह फैसला विशेष रूप से जमुई के यात्रियों के लिए लाभदायक होगा।
पटना-हावड़ा स्पेशल
गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल: इस ट्रेन के 8 अतिरिक्त फेरे चलाए जाएंगे। अब यह ट्रेन 5 जनवरी से 23 जनवरी तक हर रविवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल: इस ट्रेन के भी 8 अतिरिक्त फेरे चलाए जाएंगे। यह ट्रेन अब 5 जनवरी से 23 फरवरी तक हर रविवार को चलेगी।
अन्य ट्रेनों का विस्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए, बरौनी और पोत्तनूर के बीच तथा पटना-हावड़ा मार्ग पर चलने वाली अन्य स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में भी विस्तार किया गया है। ये सभी ट्रेनें 5 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी।
06055 पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल: 11 से 25 जनवरी तक हर शनिवार को
06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल: 14 से 28 जनवरी तक हर मंगलवार को
जमुई और झाझा स्टेशनों पर ठहराव
यह सभी ट्रेनें जमुई और झाझा स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे जमुई के यात्रियों को हावड़ा जाने के लिए अधिक सुविधा मिलेगी।
यात्रियों की सुविधा
इस विस्तार से यात्रियों को अधिक ट्रेनें मिलेंगी और उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी। जमुई के लिए लाभ: जमुई के यात्रियों को सीधी ट्रेन मिलने से उन्हें हावड़ा जाने के लिए कम समय लगेगा।रेलवे द्वारा किए गए इस फैसले से यात्रियों, खासकर जमुई के यात्रियों को काफी फायदा होगा।