Sharda Sinha Health Update: पद्म भूषण व पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित स्वर कोकिला शारदा सिन्हा इन दिनों दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा ने News4Nation से खास बातचीत में बताया कि मां की हालत बहुत गंभीर है और वो कल से ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा के निधन की बात फैलाने वालों को लेकर कहा कि ऐसे लोगों की फितरत ही गलत होती है। अभी ऐसी कोई बात नहीं है, मां से मिलकर तुरंत आ ही रहा हूं, कल के मुकाबले स्थिति में बहुत हल्की सुधार भी है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का भी आज सवेरे फोन आया था। उन्होंने मां की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की, साथ ही उन्होंने मुझे हौसला रखने को कहा। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश की आस्था और प्रार्थना शारदा जी के साथ हैं, छठी मैया सब कुछ अच्छा करेंगी। मैंने भी प्रधानमंत्री को कहा कि अगर मां आज होश में होती तो वो बहुत खुश होती कि प्रधानमंत्री ने मां का हालचाल लेने के लिए कॉल किया है।
उन्होंने आगे बताया कि बिहार सरकार के अधिकारी भी शुरुआत में काफी मदद किये थे। दिल्ली और पटना में राज्य सरकार के अधिकारियों से फोन पर बातचीत भी हुई। पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बातचीत के बाद एम्स की ओर से और भी अधिक मदद दी जा रही है। चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, अश्विनी चौबे जैसे कई नेता मिलने आए और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने छठ महापर्व को लेकर बताया कि लोग कहते हैं कि छठ और मां शारदा सिन्हा एक दूसरे के पर्याय हैं। हर साल मां छठ पूजा के अवसर पर दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ गाना लेकर आती हैं, इस वर्ष भी आईसीयू में रहते हुए भी उन्होंने एक ऑडियो गाना मुझसे रिलीज करवाया। उन्होंने बताया कि मां ने गाना रिलीज करवाते वक्त मुझसे कहा कि मैं रहूं या ना रहूं लेकिन ये गाना अंतिम उपहार के रुप में रह जाएगा। साथ ही अंशुमान सिन्हा ने लोगों से मां के लिए प्रार्थना करने की अपील की।