PATNA : UPSC के दूसरे टॉपर श्रवण कुमार यादव और बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड में तीसरी टॉपर रही तनु कुमारी को एक सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार प्रखंड बाजार स्थित जयतु संस्कृतम् ट्यूशन सेंटर UPSC परीक्षा में अनरिजर्व श्रेणी के दूसरे टॉपर बने दुल्हन बाजार प्रखंड क्षेत्र के एनखां गांव निवासी श्रवण कुमार यादव एवं बिहार इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में आर्ट्स संकाय की तीसरी टॉपर रही तनु कुमारी को एक सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय थानाध्यक्ष सोनू कुमार, सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमार, नगहर पंचायत के मुखिया अजीत कुमार, संस्थान के निदेशक हरि शंकर मिश्र व शिक्षाविद अजय कुमार एवं उलार सूर्य मन्दिर न्यास समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
वही मौजूद अतिथियों के सम्मान में छात्रों ने स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर मौजूद रहे सभी अतिथियों एवं वक्ताओं ने श्रवण कुमार यादव और तनु कुमारी की सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए दोनों उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दिया। इस समारोह में श्रवण कुमार और तनु कुमारी को अंग वस्त्र, फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पटना से अमलेश की रिपोर्ट