Bihar Crime News : गोपालगंज में बेख़ौफ़ बदमाशों ने की युवक की हत्या, परिजनों ने पट्टीदारों पर लगाया आरोप

GOPALGANJ : गोपालगंज में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। घटना थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान राकेश सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि पट्टीदारों ने राकेश सिंह की हत्या कर शव को घर के भीतर छिपा दिया। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों और परिजनों को हुई, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर थावे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक के भाई के बयान के आधार पर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है और लोग दहशत में हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, परिजन आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट