Bihar News:डिजिटल मतदाता सूची में गोपालगंज का परचम, राज्य में 5वां स्थान हासिल
Bihar News: बिहार में चल रहे ई-मतदाता सूची के डिजिटलीकरण अभियान में गोपालगंज जिले ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Bihar News: बिहार में चल रहे ई-मतदाता सूची के डिजिटलीकरण अभियान में गोपालगंज जिले ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिले ने राज्य के टॉप-10 जिलों में अपनी जगह बनाते हुए पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि प्रशासनिक सख्ती, टीमवर्क और मजबूत इच्छाशक्ति का नतीजा है, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सही दिशा में काम हो तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
बिहार राज्य के विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत, गोपालगंज जिले ने अब तक 75% डिजिटलीकरण का कार्य पूरा कर लिया है, जिसके चलते यह राज्य में पाँचवें स्थान पर पहुँच गया है। इस सफलता पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने संतोष जताया और बाकी बचे काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।
डीएम पवन कुमार सिन्हा ने इस सफलता का श्रेय कर्मचारियों की मेहनत और जनता की भागीदारी को दिया। उन्होंने कहा, "जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और बूथ स्तर पर ई-मतदाता सूची का कार्य बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है। हम जल्द ही 100% लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।"
इस पूरे अभियान में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), आईटी सहायक, पंचायत सचिव और मतदाता सेवा केंद्रों की भूमिका अहम रही है। मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन करने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने जैसे सभी काम ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आई है। एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि पहले उन्हें बहुत परेशानी होती थी, लेकिन अब सब कुछ ऑनलाइन हो जाने से ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
जिले में इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहाँ हर प्रखंड से डेटा नियमित रूप से इकट्ठा किया जा रहा है। गोपालगंज की यह उपलब्धि न सिर्फ प्रशासनिक क्षमता को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे डिजिटल तकनीक का सही उपयोग कर सरकारी प्रक्रियाओं को आसान और पारदर्शी बनाया जा सकता है।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा