Bihar Election 2025 : कैमूर में बीजेपी कांग्रेस पर जमकर बरसी मायावती, कहा आज़ादी के 70 सालों बाद भी पिछड़ों, अतिपिछड़ों का नहीं हुआ विकास

Bihar Election 2025 : कैमूर में बीजेपी कांग्रेस पर जमकर बरसी

KAIMUR : भभुआ शहर के हवाई अड्डा के चुनावी सभा मे बसपा प्रमुख बहन मायावती ने हुंकार भरा। बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती की जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों की भारी भीड़ जुटी। जहाँ कार्यकर्ताओं ने जय भीम,जय बसपा और जय मायावती की नारे लगाये। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जनसभा के दौरान मायावती ने भभुआ से बसपा प्रत्याशी विकास सिंह, मोहनिया से ओम प्रकाश दीवाना, रामगढ़ से सतीश उर्फ पिंटू यादव, चैनपुर से धीरज सिंह के लिए जनता से वोट माँगा। इस दौरान रोहतास जिला के चेनारी प्रत्याशी श्वेता कुमारी सहित कई बसपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती  ने कहा कि आज आजादी के 70 साल से ज्यादा हो गया, जिसमें 60 साल से अधिक देश पर कांग्रेस का राज रहा। उसके बाद भी आज तक भाजपा और एनडीए का राज है। लेकिन इस सरकार में आज तक पिछड़ों, अतिपिछड़ों एवं दलित आदिवासियों तथा मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज का कोई भी विकास नहीं हो सका।  लोग आज भी उसी जमाने में जीने को मजबूर है।  उन्होंने बिहार के लोगों से अपील किया है कि हमारे पार्टी के लोग अब बाहर से आने वाली पार्टियों को वोट नहीं देंगे और देंगे तो अपनी शर्तों के अनुसार ही वोट करेंगे।  

आगे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने बहुत सवर्ण समाज के लोगों को बसपा से टिकट दिया है, और उनसे बसपा में हमेशा जुड़े रहने के प्रस्ताव पर टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार जब उत्तर प्रदेश में बनी। तब मैने गरीब अतिपिछड़ा और दलित ,आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है जो कि पूरा देश जानता है। इसलिए मैं बिहार की जनता से अपील करती हूं कि कैमूर के चारों सीटों पर बसपा के सभी प्रत्याशी को प्रचण्ड बहुमत से जिताने का काम करें। यहीं नहीं एक बार बिहार में बसपा की सरकार बनाएं ताकि बिहार का भी विकास हो सके।

क्योंकि आज देश के आजादी के 70 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी दलित गरीबों अतिपिछड़ों एवं आदिवासियों तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों का विकास नहीं हुआ। अगर ऐसा ही चलता रहा तो महागठबंधन हो या एनडीए हो। आपका वोट तो लेगा लेकिन आपका विकास नहीं करेगा।  सिर्फ अपना विकास करता रहेगा, इसलिए इस बार जनता अपना मन बदलें और बिहार में बसपा की सरकार बनाए।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट