Bihar News ; कैमूर में स्नान के दौरान तालाब में डूबने से किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

KAIMUR : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव में तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण एक 12 वर्षीय बच्चे की डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों तालाब के पास पहुंचे तालाब से बच्चे को बाहर निकालकर आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृत बच्चे की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव निवासी प्रेमचंद खरवार का 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया खरवार बताया गया। ग्रामीणों और परिजन के द्वारा बताया गया कि कुछ लड़कों के साथ गांव के बाहर बने तालाब में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया।
कहा की घटना के बाद बच्चों ने गांव में दौड़कर हल्ला किया। हल्ला सुनकर हम गांव वाले तालाब के पास पहुंचकर उसमें से बच्चे को निकाल कर मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित कर दिये।
घटना की जानकारी मोहनिया पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। उधर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
कैमूर से देवब्रत से की रिपोर्ट