जब भी मौसम बदलता है, बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। अब शादियों के इस सीजन में मुरझाए बाल आपका पूरा लुक खराब कर सकते हैं। लेकिन बालों की केयर की और उन्हें लंबा-खूबसूरत बनाने की जब भी बात आती है, अक्सर आपका ध्यान बाजार में मिलने वाले शैंपू, कंडिशनर और हेयर मास्क जैसे प्रोडक्ट्स पर ही जाता है, पर इन प्रोडक्ट्स की सबसे बड़ी परेशानी है इनमें पाया जाने वाला केमिकल। ये प्रोडक्ट भले ही आपकी परेशानी का हल कुछ देर के लिए दे दें, लेकिन ये आपके बालों को लंबे समय के लिए डैमेज कर देते हैं। साथ ही ये काफी महंगे भी होते हैं। लेकिन आपकी इस परेशानी का हल आपकी रसोई में ही मिल सकता है। आयुर्वेद में ऐसे कई फल बताए गए हैं, जिनके प्रयोग से आप अपने बालों की लंबाई बढ़ा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौनसे वो फल हैं, जो कुछ ही दिनों में आपकी चोटी को कमर तक लंब कर देंगे।
इस तरह से बाल लंबे और घने होते हैं
नारियल तेल बालों के लिए सर्वोत्तम होता है। नहाने के बाद नारियल का तेल बालों पर अच्छी तरह लगाना चाहिए। तेल बालों पर इस प्रकार लगाएं कि वह बालों की जड़ों तक पहुंच जाए। इनके बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं, उनको रात को सोने से पहले बालों की जड़ों में नारियल का तेल सही तरीके से लगाना चाहिए। इस उपाय से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं, बाल लंबे, चमकदार व घने हो जाते हैं। दो-तीन रोएंदार ककड़ियों का रस निकालकर सिर में लगा लें। यह रस बालों में तब तक लगा रहने दें जब तक यह सूख न जाए। इसके बाद आप नहा लें और बाद में अपने बालों में नारियल तेल लगाएं। इससे आपके बाल लंबे और घने हो जाएंगे।
बालों में नींबू के रस की मालिश करें
सूखे आंवले के चूर्ण को पानी के साथ पेस्ट बनाकर इसका सिर पर लेप करें। इस लेप को कम से कम 10 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। इससे बालों में चमक आ जाती है। नींबू का रस वहीं बालों के झड़ने की परेशानी हो तो नहाने से पहले बालों में नींबू के रस की मालिश करें। इससे आपके बालों का झड़ना रुक जाएगा।
बालों पर चमत्कारिक असर होगा
30 ग्राम सूखे आंवलों के टुकड़ों को 300 ग्राम पानी में रात में भिगोकर रख दें। सुबह इन आंवलों के टुकड़ों को कड़े हाथ से मसलकर सारा पानी पतले साफ कपड़े से छान लें। अब इस निथरे हुए पानी को बालों की जड़ों में हल्के-हल्के अच्छी तरह मल लें। इसके 10-20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। रूखे बालों को सप्ताह में एक बार व चिकने बालों को दो बार धोना चाहिए। इसका आपके बालों पर चमत्कारिक असर होगा।