LATEST NEWS

Bihar News : निकाह के 40 दिन बाद पति ने की पत्नी से की दहेज़ की मांग, जमकर की मारपीट, बाद में दिया तीन तलाक....

Bihar News : निकाह के 40 दिन बाद ही पति ने पत्नी से दहेज़ की मांग की, नहीं देने पर उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीँ तीन तलाक भी बोल दिया. अब पत्नी न्याय की गुहार लगा रही है....पढ़िए आगे

Bihar News : निकाह के 40 दिन बाद पति ने की पत्नी से की दहेज़ की मांग, जमकर की मारपीट, बाद में दिया तीन तलाक....
दहेज़ की मांग - फोटो : IMTIYAZ KHAN

;Munger : जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ दहेज की खातिर निकाह के महज 40 दिनों के बाद ही पति ने पत्नी को तीन बार तलाक तलाक बोल तलाक दे दिया। इतना ही नहीं दहेज की मांग को लेकर मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का है। जहां पीड़िता तान्या परवीन पिता मो० नौशाद का निकाह गांव के ही बीएमपी में ही सिपाही मो० शिवली जावेद के बेटा आशिफ जावेद के साथ 22 दिसंबर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई और दहेज में नगद , बुलेट , समान जेवर भी दिया गया। 

बावजूद इसके निकाह के चार दिन के बाद ही आशिफ जावेद के द्वारा पत्नी के साथ मारपीट किए जाने की घटना होने लगी। जिसको लेकर कई बार पारिवारिक स्तर पर समझौता हुआ। हालाँकि कुछ दिन ठीक रहने के बाद दहेज की मांग को ले मारपीट शुरू किया जाता रहा। पर हद तो उस समय हो गई जब बीती रात दहेज की मांग को ले आशिफ पत्नी तान्या के साथ मारपीट करने लगा और दुपट्टा से गला दबा मारने की भी कोशिश की। जिसके बाद किसी तरह वह जान बचा के आनन फानन मायका फोन की तो तान्या के भाइयों के द्वारा 112 को बुला तान्या के ससुराल पहुंच उसका रेस्क्यू किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते उसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मामला और उलझ गया जब तान्या ने बताया कि आशिफ ने उसे तीन बार तलाक तलाक बोल तलाक भी दे दिया है। 

इस मामले में पीड़िता तान्या ने मीडिया को बताया कि निकाह के चार दिन के बाद से ही मारपीट दर्ज की मांग को ले किया जाने लगा। और बीती रात सोमवार को आशिफ दहेज की मांग को मारपीट और दुपट्टा से गला दबा मारने की कोशिश की। और तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल तलाक दे दिया। वहीं पीड़िता के पिता मो नौशाद ने कहा कि 22 दिसंबर को उसने अपनी दोनो बेटी का एक ही दिन निकाह किया। पर एक बेटी जहां खुशहाल है तो दूसरी बेटी के साथ अनर्थ हो गया। जिसका अब हम लोग न्याय मांग रहे है ।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट  

Editor's Picks